दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा किया मंजूर

 28 Feb 2023  1089

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज/दिल्ली

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जेल में बंद दिल्ली सरकार के कानून मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने-अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों ही मंत्रियों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. गिरफ्तार किए गए दोनों मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप है. फिलहाल दोनों ही जेल की सलाखों के पीछे हैं. दोनों के इस्तीफे के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को भी अपने इस्तीफे के लिए तैयार रहना चाहिए. आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया के पास मंत्रालय के 18 विभागों की जिम्मेदारी थी. मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी के दिन भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल मनीष सिसोदिया 4 मार्च तक सीबीआई की कस्टडी में हैं, जहां उनसे पूछताछ का सिलसिला लगातार जारी है. भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे दोनों मंत्रियों ने आज दिल्ली सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दिया. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है. आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया शिक्षा और आबकारी समेत 18 विभागों का कामकाज संभाल रहे थे. उनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया था कि सीबीआई के ज्यादातर अधिकारी सिसोदिया की गिरफ्तारी के पक्ष में नहीं थे, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण उन्हें ऐसा करना पड़ा. वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. उन्होंने कोर्ट से जमानत याचिका पर विचार करने की अपील की, लेकिन कोर्ट ने विचार करने से इनकार करते हुए कहा कि सिसोदिया सीधे सुप्रीम कोर्ट नहीं आ सकते. उनके पास निचली अदालत और हाई कोर्ट जाने का विकल्प मौजूद है. ऐसे में दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार विवादों के घेरे में आ गयी है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता देश के अलग-अलग हिस्सों में केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.