अतीक अहमद के बेटों को हिरासत में लेने से पुलिस ने किया इनकार
03 Mar 2023
674
संवाददाता/in24 न्यूज़.
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा के बयान के बाद प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद (ateek Ahmed) के दो बेटों को हिरासत में लेने से इनकार किया है। अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) ने आरोप लगाया था कि उनके बेटों को पुलिस ने 24 फरवरी को उनके आवास से उठा लिया था और तब से उनका कोई पता नहीं है। शाइस्ता ने कहा कि धूमनगंज थाने में पुलिस द्वारा उसके बेटों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही। इसलिए, उसने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) से पुलिस से रिपोर्ट मांगने का अनुरोध किया। धूमनगंज पुलिस (Dhumanganj Police) ने प्रयागराज के सीजेएम दिनेश कुमार गौतम की कोर्ट में रिपोर्ट पेश की। इसके मुताबिक.ऐजान अहमद और अबान अहमद (अतीक के दो बेटे) के नाम वाला कोई भी व्यक्ति पुलिस हिरासत में नहीं है। न तो ऐसे नाम वाले व्यक्ति पुलिस की सामान्य डायरी (GD) में दर्ज हैं और न ही उन्हें पुलिस हिरासत में रखा गया है। रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि इस संबंध में विवरण उपलब्ध नहीं है। शाइस्ता परवीन द्वारा दायर एक आवेदन के जवाब में कोर्ट ने 28 फरवरी को धूमनगंज पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। बता दें कि माफिया से जुड़े लोगों के घरों पर बुलडोजर का चलना शुरू है।