उद्धव ठाकरे के बयान पर एकनाथ शिंदे का पलटवार

 06 Mar 2023  497

संवाददाता/ in24 न्यूज़। 

 

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रत्नागिरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी - शिंदे गुट और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने चुनाव आयोग को चूना लगाओ आयोग करार देते हुए कहा कि  चुनाव आयोग सत्ता में बैठे लोगों का गुलाम है. तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी को बालासाहेब ठाकरे के नाम पर नहीं सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम वोट मांगने की चुनौती देते हुए कहा कि चुनावी संस्था उनके पिता दिवंगत बाल ठाकरे द्वारा स्थापित पार्टी को उनसे कभी छीन नहीं  सकती है. उन्होंने कहा कि वह बाल ठाकरे थे जो उस वक्त बीजेपी के साथ खड़े थे, जब वह राजनीतिक रूप से 'अछूत' समझी जाती थी. बता दें कि शिवसेना पार्टी का नाम और निशान धनुष बाण हाथ से जाने के बाद पहली बार उद्धव ठाकरे जनता के बीच पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर भी हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से एकनाथ शिंदे ने मेरे पिता और उनकी विरासत को चुरा लिया है.  उसी तरह भाजपा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल और सुभाष चंद्र बोस को चुराया है, क्योंकि उसके पास अपना कोई आइकन नहीं है.इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा।  

           वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पलटवार करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे के भाषण में कुछ भी नया नहीं है। लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह पर टिप्पणी करने से पहले उन्हें खुद अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए था. उनके बयान में वहीं पुरानी बातें थी और ऐसा लग रहा था जैसे टेप रिकॉर्डर बज रहा हो.मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हाल ही में कोंकण में हुए एमएलसी चुनाव और ग्राम पंचायत की चुनाव में हमारी शिवसेना और बीजेपी गठबंधन को बड़ी जीत मिली थी.इस दौरान सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सभा मे भीड़ जुटाने के लिए दूसरे शहरों से बसों के ज़रिए लोग लाए गए थे और इसके अलावा विशेष समुदाय से सभा मे इकट्ठा होने की अपील की गई थी. बता दें कि बीजेपी और शिवसेना ने मुंबई में आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की है.मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जिस तरह से आशीर्वाद यात्रा में भीड़ उमड़ी है आने वाले समय में जनता ही उद्धव ठाकरे को जवाब देगी. उनके ढाई साल के कार्यकाल के दौरान अधूरे पड़े विकास कार्यों को हमारी गठबंधन की सरकार ने रफ्तार दी है जिसके चलते ये लोग बौखलाए हुए हैं और उल्टा सीधा बयान दे रहे हैं.