विशेष बैठक के दौरान मंत्रियों की अनुपस्थिति पर भड़के अजित पवार

 16 Mar 2023  589
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
 
महाराष्ट्र सरकार के बजट सत्र के कामकाज के दौरान सदन में शिंदे-फडणवीस सरकार के मंत्रियों की अनुपस्थिति से लगातार दूसरे दिन विधानसभा में हंगामा देखने को मिला. जिसके कारण दस मिनट के लिए सदन को स्थगित करने के बाद एक विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसमें मंत्रियों की अनुपस्थिति के कारण राज्य सरकार को काम स्थगित करने का समय मिल गया। नतीजतन, देवेंद्र फडणवीस को सदन में माफी मांगना पड़ा। वहीं इस मुद्दे पर विपक्ष के नेता अजीत पवार ने एक बार फिर शिंदे-फडणवीस सरकार की जमकर आलोचना की. राज्य विधानमंडल के बजट सत्र के तीसरे हफ्ते में संबंधित विभाग का कोई मंत्री समय पूरा होने के बावजूद नहीं आया. जिसके चलते विशेष सदन का कार्य दस मिनट के लिए स्थगित कर दिया। इसलिए नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने सत्र की कार्यवाही की कड़े शब्दों में आलोचना की थी. इसलिए जहां उम्मीद है कि बुधवार को सुधार होगा, लेकिन अगले दिन भी बुलाई गई विशेष बैठक में मंत्री के गैरहाजिर रहने के कारण सिर्फ एक लाख का काम लेकर बैठक के कार्य को स्थगित करने का समय आ गया था. पूरा महाराष्ट्र इस विधानमंडल की ओर देख रहा है। आज सुबह साढ़े नौ बजे काम शुरू हुआ। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री जानते हैं कि वे बहुत व्यस्त हैं। लेकिन अगर वह नहीं हैं तो भी संसदीय कार्य मंत्री को कम से कम साढ़े नौ बजे आकर बैठना चाहिए।हम चंद्रकांत पाटिल को दोष नहीं देते हैं, लेकिन अगर वह जिम्मेदारी लेते हैं, तो उन्हें आना चाहिए। सरकार के छह मंत्री नदारद थे, मंत्रियों की अनुपस्थिति के कारण सात ध्यानाकर्षण प्रस्ताव टालने पड़े.