सीबीआई के समन को तेजस्वी यादव ने दी दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती
16 Mar 2023
995

संवाददाता/in24 न्यूज़.
जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा जारी समन को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में चुनौती दी है।सीबीआई (CBI) ने तेजस्वी को 4, 11 और 14 मार्च के लिए तीन समन जारी किए थे, लेकिन वह व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए एक बार भी पेश नहीं हुए।बुधवार को उन्होंने हाई कोर्ट से सीबीआई के समन को रद्द करने की गुहार लगाई। याचिका पर सुनवाई गुरुवार को न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की अगुआई वाली पीठ करेगी। सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को नौकरी के बदले जमीन मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को जमानत दे दी थी। सीबीआई ने इस मामले में कुल 16 लोगों को तलब किया था। बता दें कि तेजस्वी केंद्र सरकार की आलोचना करते रहे हैं।