जासूसी मामले में सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने फिर की एफआईआर दर्ज

 17 Mar 2023  1300

संवाददाता/in24 न्यूज़. 
आम आदमी पार्टी (AAP) की फीडबैक यूनिट से जुड़े जासूसी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) समेत सात लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। इस नई एफआईआर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सलाहकार का भी नाम शामिल है। सीबीआई की सिसोदिया पर यह दूसरी एफआईआर है। आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने साल 2016 के आसपास एक फीडबैक यूनिट तैयार की थी। इस फीडबैक यूनिट से कई लोगों की जासूसी की गई। यह भी आरोप है कि इस यूनिट में भर्ती के लिए केंद्र सरकार से परमिशन नहीं ली गई थी। इससे यही लगता है कि मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।