राहुल गांधी के बयान पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर का पलटवार

 18 Mar 2023  453

संवाददाता/in 24 न्यूज़।  

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयान को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. बीजेपी लगातार उनसे देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने की मांग कर रही है.वहीं केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से हालही में ब्रिटेन में दिए गए बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि जब गले लगाने वाले पांडा चीन का बाज बनने की कोशिश करता है. तो वह उड़ता नहीं है. उन्होंने कहा कि वह भारत के नागरिक के रूप में परेशान है क्योंकि यहां कुछ लोग चीन को लेकर रो रहे हैं और भारत पर उंगली उठा रहे हैं केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के भारत के चीन से डरने वाले बयान का भी करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा राहुल गांधी चीन की प्रशंसा करते हुए बात करते हैं और देश को सद्भाव बताते हैं वह कहते हैं कि चीन सबसे बड़ा निर्माता है और कहते हैं कि मेक इन इंडिया काम नहीं करेगा। देश के बारे में राहुल के विचार ऐसे हो सकते हैं लेकिन उन्हें राष्ट्रीय मनोबल को कम नहीं करना चाहिए। यूके में दिए अपने बयानों की वजह से राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर हैं. बीजेपी का आरोप है कि उन्हें विदेश की धरती पर भारत और देश के प्रधानमंत्री का अपमान किया है. उन्हें दोनों से ही माफी मांगनी चाहिए. वहीं, कांग्रेस और राहुल गांधी का कहना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है. उन्होंने केवल सच बोला है.