सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी

 21 Mar 2023  492

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई (CBI) की ओर से दर्ज केस में आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। वह 22 मार्च तक ईडी की रिमांड पर हैं। ऐसे में यदि आगे ईडी को सिसोदिया की रिमांड नहीं भी मिलती है, तो सिसोदिया को दोबारा तिहाड़ भेजा जाएगा। उन्हें कम से कम तीन अप्रैल तक जेल में ही रहना होगा। शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। बता दें कि केजरीवाल लगातार यह कह रहे हैं कि मनीष पूरी तरह पाक साफ़ होकर सामने आएंगे।