संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में अपने मन सैनिकों को संबोधित करते हुए गुड़ी पाड़वा की शुभकामनाएं दी. मनसे प्रमुख राज ठाकरे को सुनने के लिए पूरा शिवजी पार्क मैदान भीड़ से खचाखच भरा था. इस दौरान राज ठाकरे ने कई मुद्दों को लेकर अपना पक्ष रखा और मुंबईकरों को अलर्ट रहने का फरमान सुनाया. इसी दौरान मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एक बड़ी स्क्रीन के जरिए दो चीजें प्रमुखता से लोगों को दिखाई. एक वीडियो प्रसिद्द कवि जावेद अख्तर का था, जिसमें जावेद अख्तर ने पाकिस्तान की धरती पर हिंदुस्तान की गाथा गायी, तो दूसरी तस्वीर माहिम में समुद्र के बीच गैरकानूनी तरीके बनाई गयी मजार की थी. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर और बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल से ख़ास तौर पर अपील की, उन्होंने कहा कि ये कौन लोग हैं जो गैरकानूनी तरीके से मजार बना कर अपना डेरा जमाए हुए हैं. इसके अलावा राज ठाकरे ने चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा कि यदि एक महीने के भीतर यहां कार्रवाई नहीं की गयी, तो मन सैनिक यहां बनाये गए मजार के ठीक बगल में मंदिर निर्माण करने का कार्य करेंगे. राज ठाकरे की हुंकार का असर यह दिखा कि देर रात ही मनपा प्रशासन ने गैरकानूनी तरीके से बनाये गए मजार पर कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया. जिसके बाद गुड़ी पाड़वा के दूसरे दिन मनपा प्रशासन का बुलडोजर माहिम पहुंचा और गैरकानूनी तरीके से बनाये गए मजार को उध्वस्त कर दिया.
वहीं दूसरी ओर माहिम खाड़ी में बनी मजार को लेकर माहिम दरगाह के ट्रस्टी सुहेल खंडवानी ने दावा किया है कि यह दो साल पुरानी नहीं, बल्कि 600 साल पुरानी मजार है. यहां पर धार्मिक शिक्षा दी जाती थी. यहां पर दरगाह बनाने का कोई इरादा नहीं है. यदि इस जगह के आसपास कोई भी अवैध निर्माण किया गया हो तो उसे ढहाया जाना चाहिए. मुंबई के माहिम दरगाह के पीछे मौजूद समुद्र के अंदर बनी मजार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने बुधवार को गुढ़ी पाडवा की सभा में सवाल उठाए थे. उन्होंने यह अवैध निर्माण तोड़ने के लिए एक महीने का अल्टीमेटम भी राज्य सरकार को दिया था. जिसके बाद जिलाधिकारी के दस्ते ने समुद्र के भीतर मजार के इर्दगिर्द बने अवैध निर्माण को तोड़ दिया है. आमतौर पर किसी भी अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए भी प्रशासन कुछ समय लेता है. हालांकि, मनसे प्रमुख राज ठाकरे की चेतावनी का असर कुछ ऐसा हुआ कि आनन फानन में माहिम के समंदर में बनी मजार को लेकर रात में ही मीटिंग हुई और सुबह होते - होते मजार के आसपास बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए पुलिस, जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारी बड़ी संख्या में पहुंच गए. यही नहीं, आधी रात से ही मुंबई पुलिस ने इस मजार के पास तगड़ा बंदोबस्त लगा दिया था, ताकि कायदा व सुव्यवस्था की स्थिति ख़राब न होने पाए. बेहद कड़े पुलिस बंदोबस्त के बीच जेसीबी की मदद से इस अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया है.