अनुच्छेद 370 बहाल होने पर ही चुनाव लड़ेंगी महबूबा मुफ्ती
23 Mar 2023
999
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अनुच्छेद 370 ( Article 370) को लेकर जम्मू- कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की मुखिया ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जब तक राज्य में आर्टिकल 370 फिर से बहाल नहीं हो जाता, वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। उनका कहना है कि जब विधायक पद की शपथ ली थी तो उस वक्त राज्य में दो संविधान थे। उन्होंने कहा कि बेशक मैं विधानसभा चुनाव तब तक नहीं लडऩे वाली, जब तक आर्टिकल 370 फिर से बहाल नहीं हो जाता है। क्योंकि ये मेरे लिए भावुक मुद्दा है, जब विधानसभा में विधायक पद की शपथ हो तो दो संविधान हों एक जम्मू-कश्मीर का और दूसरा भारत का। एक ही समय पर दो झंडे हों। हो सकता है कि मेरी तरफ से ये मूर्खता भरा फैसला हो, लेकिन ये मेरे लिए भावुक मुद्दा है। ये विधानसभा को लेकर है संसदीय चुनाव के बारे में मैं नहीं जानती। वहीं, इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने राज्य में चुनावों लेकर बयान देते हुए कहा था कि वह चुनाव पर कुछ कैसे कह सकती हैं, क्योंकि ये फैसला तो बीजेपी को लेना है न कि चुनाव आयोग को। बता दें कि महबूबा लगातार अनुच्छेद 370 का विरोध करती रही हैं।