अगर प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे होते तो नोटबंदी नहीं करते : केजरीवाल
24 Mar 2023
887
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे होते, तो नोटबंदी नहीं होती। उन्हें नींद नहीं आती, इसलिए गुस्से में रहते हैं। केजरीवाल दिल्ली में जंतर-मंतर पर सभा को संबोधित कर रहे थे। यह सभा पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने पर हुई कार्रवाई के विरोध में थी। केजरीवाल ने लोगों से पूछा- कि क्या कम पढ़े-लिखे पीएम देश का निर्माण कर सकते हैं! अगर वे पढ़े-लिखे होते, तो कहते कि केजरीवाल मुझे मनीष सिसोदिया दे दो, लेकिन उन्होंने तो सिसोदिया को जेल में डाल दिया। पीएम मोदी ने दावा किया था कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार और आतंकवाद खत्म होगा, लेकिन नहीं हुआ। इस वजह से देश की अर्थव्यवस्था 10 साल पीछे चली गई। आज पीएम पढ़े लिखे होते, तो जीएसटी सही से लागू होता। लोग जानते ही नहीं है कि जीएसटी होता क्या है। पीएम ने 60 हजार सरकारी स्कूल बंद किए। अगर वे पढ़े लिखे होते तो शिक्षा की कीमत पता चलती। बता दें कि केजरीवाल पहले भी केंद्र सरकार पर हमला करते रहे हैं।