मध्यप्रदेश पुलिस को देखते ही चकराया सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी

 24 Mar 2023  1308

संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई     

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने, धमकाने और फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार आरोपी अनिल जयसिंघानी (Anil Jaisinghani) की कस्टडी (Custody) लेने के लिए मध्य प्रदेश की पुलिस मुंबई पहुंच गई, जिसे देखते ही कथित सट्टेबाज गीदड़ की भांति दुबक गया. दरअसल मध्य प्रदेश के धामनोद पुलिस स्टेशन में कथित सट्टेबाज के खिलाफ शराब की तस्करी करने का आपराधिक मामला दर्ज है. फ़िलहाल मध्य प्रदेश पुलिस (Madhyapradesh Police) उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के धीर जिला में शराब की तस्करी करने के आरोप में धामनोद पुलिस ने केंद्र शासित प्रदेश दिव-दमन (Diu-Daman) से दो लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से की गई पूछताछ के दौरान अनिल जयसिंघानी का नाम सामने आया था. जिसके बाद अनिल जयसिंघानी को मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की टीम ने गुजरात से गिरफ्तार किया था और इस समय अनिल 27 मार्च तक मुंबई पुलिस की कस्टडी में है. पुलिस के अनुसार अनिल जयसिंघानी एक बड़ा सट्टेबाज है, जो ठाणे के उल्हासनगर का रहने वाला है. आईपीएल मैचों के दौरान अनिल जयसिंघानी सट्टे लगाया करता था. उसको तीन बार पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. अनिल पर पुलिस अधिकारियों को फंसाने, पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते हुए वीडियो बनाने और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप है. वर्तमान में जयसिंघानी और उसकी बेटी अनिक्षा जयसिंघानी पर आरोप है कि उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल कर फिरौती मांगी. वहीं अमृता फडणवीस ने अनिक्षा पर एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप लगाया था. अनिक्षा ने कथित तौर पर ये पेशकश अपने पिता के खिलाफ मामला रद्द करने के लिए की थी. बहरहाल अनिल जयसिंघानी की गिरफ़्तारी के बाद उसकी कस्टडी लेने के लिए मध्यप्रदेश की पुलिस मुंबई पहुंची, जिसे देखने के बाद अनिल जयसिंघानी को यकीन हो गया है कि उसकी मुश्किलें इतनी जल्द कम होने वाली नहीं है.