मेरा नाम सावरकर नहीं गांधी है, गांधी माफी नहीं मांगता : राहुल

 25 Mar 2023  727

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मानहानि के मामले में लोकसभा सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने के एक दिन बाद आज अपने किसी भी बयान के लिए माफी मांगने या खेद जताने से स्पष्ट इनकार करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता। बता दें कि राहुल गांधी ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर विशेष रूप से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके संसद की सदस्यता से अयोग्य किए जाने की कार्रवाई या उन्हें संसद में बोलने का मौका न दिए जाने का केवल एक कारण है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्यमी अदानी जी के संबंधों पर उठ रहे सवाल से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। उन्होंने कहा कि मैं संसद में रहूं या संसद के बाहर रहूं। मैं इस मुद्दे को उठाता रहूंगा और इससे पर्दा उठाकर ही रहूंगा। राहुल गांधी ने गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी उद्योग समूह तथा कथित शेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ रुपए के निवेश का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह पैसा अडानी का हो नहीं सकता, क्योंकि उनके कारोबार में इस स्तर की नकद कमाई नहीं होती। उन्होंने अडानी को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि यह पैसा जब भारत में ड्रोन और मिसाइल जैसे उद्योगों में लगाया गया है, तो रक्षा मंत्रालय को इसकी चिंता क्यों नहीं होती कि इसमें किसका पैसा लगा हुआ है। राहुल ने यह भी संकेत दिया कि अडानी के निवेशकों में चीन का एक नागरिक भी है। बता दें कि राहुल के समर्थन में कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधने में लगी हुई है।