राहुल के समर्थन में संसद में विपक्ष ने काले पहनकर किया हंगामा, लोकसभा-राज्यसभा स्थगित

 27 Mar 2023  465

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच  राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता खत्म होने पर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। आज एक बार फिर लोकसभा और राज्यसभा में भाजपा और विपक्ष के सांसद आपस में उलझ गए। एकजुट विपक्ष ने इस मुद्दे पर केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इसी बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्ष के तमाम सांसद सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंचे। सोनिया गांधी भी काले बॉर्डर की साड़ी पहनकर पहुंचीं। अडानी और राहुल के मुद्दे पर सदन शुरू होते ही जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया। माना जा रहा है कि लोकसभा सचिवालय द्वारा राहुल की सदस्यता रद्द करने के फैसले का विरोध जताने के लिए सांसद काले कपड़े पहनकर पहुंचे।  वहीं राज्यसभा और लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही अडानी और राहुल के मुद्दे पर हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने राहुल पर कार्यवाही के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद राज्यसभा दो बजे तक और लोकसभा चार बजे तक स्थगित हो गई। इससे पहले कांग्रेस की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक हुई। इसमें कांग्रेस, डीएमके, सपा, जदयू, बीआरएस, सीपीएम, आरजेडी, एनसीपी, सीपीआई, IUML, एमडीएमके, केसी, टीएमसी, आरएसपी, आप, जम्मू कश्मीर एनसी, शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद शामिल हुए। बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद में स्थित चैंबर में हुई। बैठक में ज्यादातर नेता काले कपड़े पहनकर पहुंचे। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, आज यह बात हर जगह पहुंच गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी की सदस्यता इसलिए खत्म की है जिससे वह अपने करीबी दोस्त अडानी को बचा सकें। हमारे दल के लोग धरना कर रहे हैं राहुल गांधी पर आरोप लगाए गए, लेकिन उनको एक बार भी (सदन में) बोलने नहीं दिया गया। वहीं, कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, लोकतंत्र की आवाज को बंद करने की साजिश चल रही है। इस लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत सदन है। आप लोकसभा से विपक्ष की आवाज को बंद करा रहे हैं। बता दें कि संसद की रणनीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की।