बीजेपी में शामिल होंगे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

 09 Apr 2023  399
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कांग्रेस में अलग-थलग पड़ने के बाद पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक ने बताया कि उन्होंने पंजाब में कुछ बीजेपी नेताओं से मुलाकात की। दूसरी तरफ कांग्रेस भी उनके भाजपा में जाने को लेकर अलर्ट पर है। राजनीतिक गलियारों में इस तरह की खबरें नवजोत सिंह सिद्धू के जेल से बाहर आने के बाद से शुरू हुए हैं। दरअसल, सिद्धू और चन्नी के बीच चुनाव से पहले ही तनातनी चल रही थी। इस बीच जेल से बाहर आकर सिद्धू ने कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। तब से चन्नी को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। जेल से बाहर आने के बाद सिद्धू अपने पुराने रंग में दिखने लगे हैं। उन्होंने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी। राहुल गांधी को मेंटर बताया और कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी वफादारी दिखाने की कोशिश की। सिद्धू की सक्रियता से चन्नी की परेशानी बढ़ना स्वाभाविक है। बता दें कि अमरिंदर सिंह पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।