चुनाव आयोग ने आप को दिया नेशनल पार्टी का दर्जा तो एनसीपी, टीएमसी और सीपीआई को राज्य का दर्जा

 11 Apr 2023  1420

संवाददाता/in24 न्यूज़.
चुनाव आयोग (election Commission) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC), एनसीपी (NCP) और सीपीआई (CPI) को राष्ट्रीय पार्टी (National Party) मानने से इंकार कर दिया है और इन तीनों दलों से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छीन लिया है। दरअसल इन तीनों पार्टियों का वोट प्रतिशत छह फीसदी से कम हो गया है। इसी के साथ चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (AAP) को नेशनल पार्टी का दर्जा दिया है। नेशनल पार्टी के लिए आप को गुजरात या हिमाचल में छह फीसदी से ज्यादा वोट शेयर पाने की जरूरत थी। गुजरात में आम आदमी पार्टी को करीब 13 फीसदी वोट शेयर मिला है। ऐसे में वह नेशनल पार्टी बन गई है। एनसीपी महाराष्ट्र (Maharashtra) में राज्य का दर्जा प्राप्त राजनीतिक पार्टी रहेगी। वहीं, सीपीआई का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा समाप्त होने के साथ ही पार्टी अब केरल, मणिपुर और तमिलनाडु में राज्य में दर्जा प्राप्त राज्य स्तर की पार्टी मानी जाएगी। चुनाव आयोग ने कहा कि एनसीपी और तृणमूल कांग्रेस को हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में उनके प्रदर्शन के आधार पर क्रमश: नगालैंड और मेघालय में राज्य की पार्टियों के रूप में मान्यता दी जाएगी। इसके अलावा नगालैंड में लोक जनशक्ति पार्टी (Ramvilas), मेघालय में वॉयस ऑफ द पीपल्स पार्टी और त्रिपुरा में तिपरा मोथा को मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल का दर्जा दिया गया है। बता दें कि चुनाव आयोग के फैसके से एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस और सीपीआई को बड़ा झटका दिया है।