आंचल फैलाकर माताओं से भीख मांग लूंगी, लेकिन दिल्ली से भीख मांगने कभी नहीं जाऊंगी  : ममता

 14 Apr 2023  527

संवाददाता/in24 न्यूज़.
केंद्र की बीजेपी (BJP) नीत नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने फंड के मुद्दे पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ अपने तीखे बयान में कहा कि उन्हें भले ही आंचल फैलाकर राज्य की महिलाओं से भीख क्यों न लेनी पड़े, लेकिन दिल्ली से भीख नहीं मांगेंगी। इसी के साथ उन्होंने आशंका जताई है कि हो सकता है कि अगले वर्ष बंगाल को केंद्र से कुछ भी फंड न मिले। कोलकाता में जनता को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि मेरे मन में बस यही होता है कि लोग मुझे कभी गलत न समझें। कभी-कभी हमें फंड दिया जाता है, कभी-कभी नहीं दिया जाता। अभी सुनने में आ रहा है कि हमें 2024 तक कुछ नहीं दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो साड़ी का आंचल फैलाकर माताओं के सामने भीख मांग लूंगी, लेकिन दिल्ली से भीख मांगने कभी नहीं जाऊंगी। गुरुवार को सीएम ममता बनर्जी कोलकाता के अलीपुर इलाके में बनाए गए ‘धनधान्य ऑडिटोरियम’ का उद्घाटन करने पहुंची थीं। इसी दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। सीएम ममता ने यह भी कहा कि राज्य सरकार किसी को भी नौकरी से नहीं निकालेगी। वहीं, शंखाकार आकृति में बने स्टेडियम के बारे में सीएम ममता ने अपने एक ट्वीट में कहा कि जैसा कि हम धनधान्य ऑडिटोरियम का उद्घाटन कर रहे हैं, यह हम सबके लिए गौरव का क्षण है। यह 440 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित एक अत्याधुनिक इनडोर सुविधा है। बता दें कि ममता बनर्जी इससे पहले भी केंद्र सरकार पर हमला बोल चुकी हैं।