शराब नीति केस में सीबीआई ने पूछताछ के लिए सीएम केजरीवाल को बुलाया
15 Apr 2023
702
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सीबीआई (CBI) ने शराब नीति (liquor policy) केस में पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को नोटिस जारी किया है। एजेंसी ने उन्हें 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे सीबीआई दफ्तर बुलाया है। नोटिस मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की साजिश कर रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। केजरीवाल ने 13 दिन अनशन रखकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। प्रधानमंत्री जी, आपने अपने दोस्त के साथ मिलकर लाखों करोड़ रुपए का जो घोटाला किया है, वह देश को बताना जरूरी है। अरविंद केजरीवाल के दिल्ली विधानसभा में बयान के बाद नोटिस देकर उन्हें धमकाने का प्रयास किया गया है। इससे केजरीवाल या उनका एक भी नेता न झुकने वाले हैं, न ही डरने वाले हैं। बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) इसी मामले में सीबीआई की हिरासत में हैं। आप के सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल रविवार को सुबह 11 बजे सीबीआई दफ्तर में पहुंचेंगे। इससे पहले केजरीवाल ने विधानसभा परिसर में शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि ईडी का कहना है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने फोन तोड़ दिए, जबकि उनमें से कई फोन ईडी की ही कस्टडी में है। यह सारा मामला ही झूठा और मनगढ़ंत है। उन्होंने कहा कि ईडी लोगों को प्रताड़ित करके और दबाव डालकर झूठे बयान ले रहा है। बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसियां वित्त वर्ष 2020-21 की आबकारी नीति की जांच कर रही हैं। आरोप है कि आबकारी नीति में शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों में बदलाव किए गए। सीबीआई और ईडी (ED) का दावा है कि शराब कारोबारियों का प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाकर बदले में आप नेताओं ने सौ करोड़ रुपए की रिश्वत ली। आरोप है कि इस धन का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव में किया गया। बता दें कि केजरीवाल लगातार मोदी सरकार की खिलाफत करते रहे हैं।