बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच अजित पवार का बड़ा बयान, कहा- एनसीपी में था और रहूंगा
18 Apr 2023
1599
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है. एनसीपी नेता अजित पवार ने अपने ट्विटर हैंडल से पार्टी का झंडा और तस्वीरें हटा दी हैं, हालांकि अजित पवार ने इसे लेकर फिलहाल कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है. ऐसे में यदि अजित पवार भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते हैं, तो महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से घमासान मच सकता है, इसे लेकर आज सुबह से ही बयानबाजी का सिलसिला जारी है. अजित पवार ने अपने विधायकों की एक बैठक बुलाई थी और इससे पहले वे एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले की पुणे की रैली में भी शामिल नहीं हुए थे. जिसके बाद आज अचानक एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले का एक बड़ा बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने दावे के साथ कहा कि अगले 15 दिनों में महाराष्ट्र और दिल्ली की सियासत में एक बड़ा विस्फोट हो सकता है.
राजनीतिक हलकों में जारी गहमागहमी के बीच एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब क्या स्टाम्प पेपर पर लिख कर दूं कि मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में हूं और उसी में रहूंगा. उन्होंने एनसीपी कार्यकर्ताओं से कहा कि जो खबरें फैलाई जा रही है, वह मुख्य मुद्दों को भटकाने के लिए की जा रही हैं. वही मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अजित पवार ने कहा कि नागपुर में हमारी रैली हुई और आप ने दिखाया कि 40 विधायक का सिग्नेचर लिया गया है, जबकि हम सब साथ में ही थे और रहेंगे. उन्होंने दावे के साथ कहा कि मैं एनसीपी में ही हूं और इसी में रहूंगा. यहां जो विधायक मुझसे मिलने आए थे, वह अपने क्षेत्र के काम को लेकर आए थे. इसके पीछे की कोई दूसरी वजह नहीं थी और जो खबरें मेरे खिलाफ चलाई जा रही हैं, उन खबरों में कोई आधार नहीं है.