19 साल तक सरकारी बंगले में रहने के बाद राहुल गांधी ने उसे किया खाली
23 Apr 2023
575
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जिस सरकारी बंगले में 19 साल से रह रहे थे, उसे उन्होंने खाली कर दिया। गौरतलब है कि उनकी सांसद सदस्यता जा चुकी है। राहुल ने 12, तुगलक लेन बंगले की चाबी अधिकारियों को सौंप दी है। बंगला खाली करने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई है। उन्होंने बंगला खाली करने के बाद कहा कि हिंदुस्तान की जनता ने उन्हें यह घर दिया था, जहां वह 19 साल से रह रहे थे। वहीं उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि भाई ने जो बोला वह सच है। उन्होंने सरकार के खिलाफ बोला, इसलिए ये सब हो रहा है, वह बहुत हिम्मत वाले हैं। मैं भी उनके साथ हूं। सूत्रों ने कहा कि अपना घर बदलने के बाद राहुल गांधी अपनी मां और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ उनके 10, जनपथ स्थित आवास पर रहेंगे। उन्होंने बंगला खाली करने से पहले ही 14 अप्रैल को अपने दफ्तर और कुछ निजी सामानों को मां सोनिया गांधी के आधिकारिक आवास में शिफ्ट कर दिया था। बता दें कि सूरत कोर्ट ने मानहानि के एक मामले में पिछले दिनों राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इस फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता को रद्द कर दी थी। राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे जहां हाल ही में उन्होंने अपनी बहन के साथ रोड शो किया था।