अब मजदूरों को मुफ्त बस पास, मकान और बच्चों को मुफ्त कोचिंग देगी दिल्ली सरकार

 24 Apr 2023  1003

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुफ्त बिजली बंद करने के बाद अब दिल्ली सरकार ने मजदूरों को बस यात्रा के लिए मुफ़्त पास देने का निर्णय लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोमवार को ट्वीट में कहा गया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने श्रम विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। उन्होंने इस दौरान विभाग को आदेश दिए कि सरकारी सुविधाओं एवं योजनाओं को दिल्ली में पंजीकृत सभी 13 लाख श्रमिकों तक पहुंचाने के लिए काम हो। इस दौरान सभी पंजीकृत श्रमिकों को बसों में मुफ्त सफ़र (free ride) के लिए सालाना डीटीसी पास (dtc pass) देने का निर्णय लिया गया। श्रमिकों के रहने के लिए घरों एवं होस्टल की व्यवस्था के साथ साथ सभी श्रमिकों के बच्चों के लिए फ़्री कोचिंग की व्यवस्था करने के फ़ैसले लिए गए। उन्होंने कहा कि सभी श्रमिकों को टूलकिट दिए जाएंगे और बड़े स्तर पर उनके लिए स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाए जाएंगे। सभी श्रमिकों को ईएसआई स्कीम (ESI Scheme) और ग्रुप इंश्योरेंस दिया जाएगा। बता दें बिजली दिल्ली के गरीब बिजली उपभोक्ताओं में मुफ्त की बिजली बंद करने से केजरीवाल सरकार को लेकर रोष है।