14 साल बाद जेल से रिहा हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन
25 Apr 2023
1864
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन ( (Anand Mohan) 14 साल जेल में सजा काटने के बाद रिहा हो गए हैं। बता दें कि आनंद मोहन समेत 27 कैदियों की रिहाई के लिए मंगलवार को बिहार सरकार ने आदेश जारी कर दिया। राज्य के विधि विभाग की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्य दंडादेश परिहार पर्षद की 20 अप्रैल, 2023 को हुई। बैठक में 14 वर्ष का वास्तविक संसीमन या परिहार समेत 20 वर्ष की अवधि गुजारने वाले उम्र कैद प्राप्त कैदियों को मुक्त करने की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने आनंद मोहन समेत 27 कैदियों को जेल से रिहा करने का निर्णय लिया है। बता दें कि राज्य सरकार ने दस अप्रैल को मंत्रिमंडल की बैठक में बिहार कारा हस्तक 2012 के नियम में संशोधन कर पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ कर दिया था । संशोधन के बाद अब सरकारी सेवक की हत्या अपवाद की श्रेणी में नहीं गिना जाएगा बल्कि यह साधारण हत्या मानी जाएगी। आनंद मोहन को गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में सजा हुई थी। फिलहाल वह अपने बेटे की सगाई के लिए पैरोल पर जेल से बाहर हैं। बता दें कि आनंद मोहन की रिहाई से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है।