बारसु रिफाइनरी परियोजना को लेकर महाराष्ट्र में सियासी घमासान
26 Apr 2023
957
ब्यूरो रिपोर्ट /in24न्यूज़/मुंबई
महाराष्ट्र में बारसु रिफाइनरी परियोजना को लेकर इन दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है. उद्धव ठाकरे गुट के साथ - साथ महाविकास आघाड़ी इसका लगातार विरोध कर रही है. वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को रत्नागिरी जिले में बारसु रिफाइनरी परियोजना का विरोध करने पर उद्धव ठाकरे और महा विकास आघाड़ी की खिंचाई की. अपने गृह जिले सातारा के महाबलेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम शिंदे ने बारसु ग्रीन रिफाइनरी परियोजना का समर्थन किया और एमवीए के अचानक विरोध पर सवाल उठाया. सीएम शिंदे ने अपने पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए एक पत्र का हवाला देते हुए कहा कि विकास के हित में क्षेत्र में रिफाइनरी स्थापित करने के लिए कहा गया, सीएम शिंदे ने आगे कहा कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे क्योंकि इस परियोजना के कारण हजारों करोड़ रुपये का निवेश होगा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, 'यह तत्कालीन सीएम (उद्धव ठाकरे) थे, जिन्होंने नानार परियोजना रद्द होने के बाद बारसु रिफाइनरी परियोजना को हरी झंडी दी थी. उन्होंने बारसु रिफाइनरी परियोजना को लागू करने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था.' उन्होंने कहा कि, 'इतना सब होने के बाद, यह समझ पाना मुश्किल है कि अब बारसु का विरोध क्यों किया जा रहा है, यह शोध का विषय है.' सीएम शिंदे ने कहा कि शुरुआत में विपक्ष के विरोध के बावजूद समृद्धि महामार्ग परियोजना को जारी रखा गया था. यह तब से राज्य के लिए गेम-चेंजर बन गया है.' फिलहाल महाराष्ट्र के रत्नागिरी की बारसु रिफाइनरी परियोजना को लेकर सियासत उबाल मार रही है ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष में संघर्ष का दौर जारी है.