पीएम मोदी जहरीले सांप की तरह हैं : खड़गे

 28 Apr 2023  1245

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सत्ता के वियोग में कांग्रेस अपना सुध खोती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कर्नाटक चुनाव (karnataka election) से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। उनके एक विवादित बयान से विवाद छिड़ गया है। बुर्गी में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं, लेकिन यदि आप उसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी। बयान पर विवाद छिड़ने के बाद खड़गे ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने यह उनके (पीएम मोदी) के बारे में नहीं कहा है। मैं कहना चाह रहा था कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है, जिसे चाटने की कोशिश करेंगे, तो मौत होनी तय है। उधर, खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि खड़गे के मन में जहर है। यह पीएम मोदी और भाजपा के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित दिमाग है। यह सोच हताशा के कारण आती है, क्योंकि वे पीएम से राजनीतिक रूप से लड़ने में असमर्थ है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस प्रमुख की खिंचाई की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी अध्यक्ष बनाया, लेकिन कोई भी उन्हें ऐसा नहीं मानता। इसलिए उन्होंने ऐसा बयान देने के बारे में सोचा, जो सोनिया गांधी की ओर से दिए गए बयान से भी बदतर हो। बता दें कि चुनावी मौसम के आते ही अक्सर नेताओं की ज़ुबान फिसलने लगती है।