सीएम अशोक गहलोत को रावण कहने पर राजस्थान में सियासी हड़कंप
30 Apr 2023
255
संवाददाता/in24 न्यूज़.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को रावण कहने से सियासी घमासान मच गया है। गहलोत को राजनीति का रावण (Ravana of politics) बताए जाने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के खिलाफ चित्तौड़गढ़ में मानहानि के आरोप में एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई गई है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने शेखावत के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। बता दें कि गुरुवार को शेखावत ने चित्तौड़गढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जन आक्रोश रैली में अपने भाषण के आखिर में रामराज्य के लिए संकल्प लेने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बयान दिया था। इस मामले में गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें धारा 143, 153 ए (समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295 ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और धारा 500 व 504 (शांति भंग करना) और 511 और 505 (2) शामिल हैं। बता दें कि राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप की सियासत शुरू हो गई है।