ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में राघव चड्ढा का नाम
02 May 2023
931
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्डा (Raghav Chadha) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली के कथित शराब घोटाले (liquor scam) के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट कोर्ट में दायर की है और उसमें कथित रूप से राघव चड्डा के नाम का जिक्र है। राघव चड्ढा आप (AAP) के राज्यसभा सांसद हैं। प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से कहा गया है कि सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने रिश्वत लेने की साजिश रची। दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट में कथित रूप से दावा किया जा रहा है कि सिसोदिया के सचिव ने राघव चड्ढा का नाम लिया है। इस चार्जशीट के हवाले से कहा जा रहा है कि सिसोदिया के घर पर हुई बैठक में AAP सांसद राघव चड्ढा भी मौजूद थे। ईडी की चार्जशीट के मुताबिक मनीष सिसोदिया के पीए सी अरविंद ने अपने बयान में राघव चड्ढा का नाम लिया है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दाखिल चार्जशीट में दावा करते हुए कहा गया है कि दिल्ली की नई आबकारी नीति अरविंद केजरीवाल के ही दिमाग की उपज (Brain Child) थी। इसके साथ ही चार्जशीट में तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के कविता का भी जिक्र है। चार्जशीट में कहा गया है कि के कविता ने आबकारी नीति बनने और उसके लागू होने के बाद विजय नायर के साथ कई बार मीटिंग की थी। बता दें कि इसी मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं।