अगर मुझपर भ्रष्टाचार के आरोप साबित होते हैं तो पीएम मोदी मुझे फांसी दे दें : केजरीवाल
06 May 2023
855
संवाददाता/in24 न्यूज़.
लगातार सरकार पर निशाना साधने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को चुनौती दी कि अगर उनके खिलाफ एक पैसे का भी भ्रष्टाचार पाया जाता है तो वह उन्हें सरेआम फांसी पर लटका दें। पंजाब के लुधियाना शहर में 80 आम आदमी क्लीनिक समर्पित करने के बाद कार्यक्रम में अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने उनके पीछे जांच एजेंसियां लगा रखी हैं ताकि यह साबित किया जा सके कि वह चोर हैं। उन्होंने सीबीआई, ईडी, आयकर और पुलिस को मेरे पीछे लगा दिया। क्यों? केवल एक ही उद्देश्य है, जो किसी भी तरह से यह साबित करना है कि केजरीवाल चोर है और यह साबित करना है कि वह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। बता दें कि केजरीवाल से दिल्ली आबकारी नीति (excise policy) मामले में सीबीआई (CBI) ने पूछताछ की थी, जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहले से ही सलाखों के पीछे हैं, केजरीवाल ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि मैं मोदी जी को बताना चाहता हूं कि अगर केजरीवाल भ्रष्ट हैं तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जिस दिन आप केजरीवाल के खिलाफ एक पैसे का भ्रष्टाचार पाएंगे, मुझे सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका दें। लेकिन यह रोज-रोज की नौटंकी और तमाशा बंद करो। बता दें कि केजरीवाल अपने फ़्लैट में 45 करोड़ खर्च करने के बाद विवादों में घिरे हुए हैं।