मुंबई के पूर्व महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर का निधन, उद्धव ठाकरे गुट को भारी क्षति
09 May 2023
898
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
उद्धव ठाकरे गुट के वरिष्ठ नेता और मुंबई के पूर्व महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर का 63 साल की उम्र में निधन हो गया. पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार विश्वनाथ महाडेश्वर पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. मंगलवार को उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उनकी मौत हो गयी. विश्वनाथ महाडेश्वर के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सांताक्रुज पूर्व के राजे संभाजी विद्यालय में रखा गया. उद्धव ठाकरे गुट की ओर से बताया गया कि दिवंगत विश्वनाथ महाडेश्वर का अंतिम संस्कार बांद्रा पूर्व के टीचर कॉलोनी स्थित श्मशान भूमि पर किया जाएगा. उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि,"एक महान शिक्षक, शिक्षकों के सवालों के जानकार नगरसेवक और मुंबई के महापौर को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि!" मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी ने भी शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि, "मुंबई के पूर्व मेयर विश्वनाथ महाडेश्वर जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. इस कठिन समय में उनके परिवार के सदस्यों और परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है." विश्वनाथ महाडेश्वर 2017 से 2019 तक मुंबई के मेयर रहे और स्थायी समिति के अध्यक्ष भी रहे. विश्वनाथ महाडेश्वर के निधन के बाद उद्धव ठाकरे गुट में शोक की लहर है. महाडेश्वर एक शिक्षक के साथ-साथ एक कुशल नेता भी थे, जिनके चले जाने से उनके समर्थकों में गम का माहौल है.