केंद्र से भाजपा को हटाने के लिए नीतीश कुमार की फील्डिंग शुरू

 21 May 2023  366

संवाददाता/in24 न्यूज़.
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जुटे हुए हैं और लगातार विपक्ष के नेताओं से मिल रहे हैं। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात करने पहुंचे हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के तगड़े बहुमत और सरकार के गठन के बाद नीतीश कुमार ने एकजुटता वाली मुहिम फिर से तेज कर दी है। इसी क्रम में वह अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे। दरअसल नीतीश कुमार कई बार कह चुके हैं कि केंद्र से भाजपा को हटाने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना होगा। हालांकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच खटास देखने को अक्सर मिल जाती है। दोनों एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते भी नजर आते हैं। ऐसे में नीतीश कुमार अपनी मुहिम फिर से तेज कर रहे हैं ताकि विपक्षी दलों में एकजुटता बनाई जा सके। नीतीश के साथ में तेजस्वी यादव, मनोज झा, ललन सिंह और संजय झा भी मौजूद रहे। केजरीवाल आवास पर मुख्यमंत्री के साथ आप सांसद संजय सिंह भी मुलाकात में मौजूद रहे। नीतीश इससे पहले भी अपने दिल्ली दौरे के दौरान सीएम केजरीवाल से मुलाकात कर चुके हैं। विपक्षी नेताओं को एकजुट करने की कोशिशों में जुटे नीतीश शनिवार को कर्नाटक में सिद्धारमैया के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद सीधे दिल्ली पहुंचे थे। बताया जा रहा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब तक तकरीबन 15 विपक्षी दलों के नेताओं से संपर्क साधा है। यानी साफ़ है कि पीएम मोदी को हटाने की मुहीम में नीतीश कुमार जबरदस्त फील्डिंग करते नज़र आ रहे हैं।