खड़गे और केजरीवाल के खिलाफ राष्ट्रपति की जाति पर टिप्पणी मामले में मुकदमा दर्ज
27 May 2023
748
संवाददाता/in24 न्यूज़.
रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटनके खिलाफ कई विपक्षी दल उद्घाटन समारोह में शिरकत नहीं करेंगे। वहीं खबर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) और अन्य के खिलाफ समुदायों और समूहों के बीच भेदभाव पैद करने के इरादे से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) की जाति का हवाला देते हुए भड़काऊ भाषा देने को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। आईपीसी की धारा 121, 153ए, 505 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल और मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि वर्तमान राष्ट्रपति दलित है, इसलिए उन्हें नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह में नहीं बुलाया गया है। इस मामले पर दोनों नेताओं का काफी विरोध भी हुआ था और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी निशाना साधा था। वहीं अब इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि खड़गे और केजरीवाल इस मुकदमे के खिलाफ भी बयानबाजी कर सकते हैं।