मिस्ड कॉल के जरिए बीजेपी का नया सदस्यता अभियान

 30 May 2023  647

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
भारतीय जनता पार्टी (BJP)  मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर  नया सदस्यता अभियान (new membership drive) शुरू करने जा रही है। मिस्ड कॉल (missed calls) के जरिए सदस्यता दी जाएगी। बीजेपी का नया मिस्ड कॉल नंबर 9090902024 होगी। ये नंबर जल्द ही बीजेपी आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को अपनी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर ट्वीट किया। मोदी ने कहा कि उनका हर फैसला लोगों के जीवन को बेहतर करने की इच्छा से निर्देशित रहा। पीएम मोदी ने कहा कि आज, जब हम देश की सेवा के नौ साल पूरे कर रहे हैं, मैं कृतज्ञता और विनम्रता से अभिभूत हूं। जो भी फैसले लिए गए, जो भी काम किए गए, यह सभी लोगों के जीवन को बेहतर करने के उद्देश्य से थे। हम आगे भी एक विकसित भारत बनाने के लिए काम करते रहेंगे। बता दें कि बीजेपी मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज (30 मई) से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान भी चलाएगी। 2024 के चुनावों पर नजर रखते हुए रविवार को पीएम मोदी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी और उन्हें जनता के साथ संपर्क करने के निर्देश दिए थे। बता दें कि पीएम मोदी आज विशाल रैली के साथ इस संपर्क अभियान का शुभारंभ करेंगे। वहीं, 31 मई को पीएम मोदी की रैली होगी। जानकारी के मुताबिक चुनावी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में रैली आयोजित की जा सकती है। मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर हर लोक सभा क्षेत्र में विशेष संपर्क अभियान चलाया जाएगा। भाजपा का ये अभियान 30 मई से 30 जून यानी पूरे एक महीने तक चलेगा। बीजेपी को उम्मीद है कि इस अभियान से पार्टी और मजबूत होगी।