अजित पवार ने की नए संसद भवन की तारीफ, कहा - संसद भवन की थी जरूरत

 30 May 2023  552

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

देश में नए संसद भवन को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच एनसीपी नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने कार्यक्रम की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि सभी सांसदों के एक साथ मिलकर देश के लोगों के लिए काम करना चाहिए और उनकी समस्याओं का निराकरण करना चाहिए। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन को देश को समर्पित कर दिया है। नए संसद भवन की लोकसभा में 888 सदस्यों के लिए सीटें हैं जबकि पुराने संसद भवन में 543 सीटें ही थी. पवार ने कहा हम अगर नए संसद भवन को किसी भी राजनीतिक एंगल से नहीं देखते हैं तो यही समझ में आता है कि अंग्रेजों ने इस इमारत का निर्माण करवाया था. बहुत सारे राज्यों ने आजादी के बाद अपना विधान भवन बनवाया है।  महाराष्ट्र में भी 1980 में जाकर विधान भवन बना है अब हम लोग भी चर्चा कर रहे हैं. कि महाराष्ट्र के लिए एक नया विधान भवन होना चाहिए उन्होंने कहा देश की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है और आजादी के बाद जनसंख्या में तेजी से वृद्धि हुई है ऐसे में लोकसभा और राज्यसभा की सीटें भी बढ़ेंगी। इसलिए नए संसद भवन की जरूरत थी अजित पवार ने इमारत के निर्माण की भी तारीफ करते हुए कहा कि इस आलीशान इमारत को रिकॉर्ड टाइम में बनाकर तैयार कर दिया गया. कोरोना काल में भी इसका  काम चल रहा था और आज हमारे पास एक बड़ा और अच्छा संसद भवन है. सभी को संविधान के अनुसार काम करना चाहिए और आम लोगों की समस्याओं का समाधान निकालना चाहिए।