अमेरिका में राहुल गांधी के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे
31 May 2023
1517
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दस दिनों की विदेश यात्रा के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi अमेरिका (America) पहुंचे हैं। आज उन्होंने कैलिफोर्निया (California) में भारतीयों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। जिस समय वह भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे ठीक उसी समय हॉल में बैठे खालिस्तानी समर्थकों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए हवा में खालिस्तानी झंडे (khalistani flags) लहराए। खालिस्तानियों ने कांग्रेस पर 1984 के सिख नरसंहार की अध्यक्षता करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं खालिस्तानियों ने जून में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान उन्हें घेरने की भी धमकी दी। इस घटनाक्रम को की जिम्मेदारी SFJ ने ली है । SFJ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस घटना का वीडियो जारी किया है। इससे पहले कांग्रेस ने विज्ञप्ति में बताया कि यात्रा का आयोजन इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC ) कर रहा है। इस यात्रा में राहुल गांधी प्रवासी भारतीयों के विभिन्न संगठनों से बातचीत करेंगे। इसके साथ ही वह भारत में लोकतंत्र के विकास, मानवाधिकारों और लोकतांत्रिक संस्थाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी संवाद करेंगे। पार्टी ने कहा कि लोकतंत्र वर्तमान परिवेश में बहुत बड़ी वैश्विक आवश्यकता है। हमारा लोकतंत्र न केवल अपने 1.4 अरब लोगों के लिए नवाचार एवं लोकतांत्रिक सुधार का मज़बूत आधार है बल्कि 21वीं सदी में अन्य देशों के लिए लोकतंत्र का मॉडल भी दे सकता है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि राहुल गांधी की आदत है कि विदेश जाकर भारत की आलोचना करते रहते हैं।