बृजभूषण पर कार्रवाई न होने की वजह बताएं पीएम मोदी : प्रियंका

 02 Jun 2023  617

संवाददाता/in24 न्यूज़.
 देश में पहलवानों (wrestlers) द्वारा जारी विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) पर लगे आरोपों पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि आखिर आरोपी को क्यों बचाया जा रहा है और उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। प्रियंका ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर लगे आरोपों को ट्वीट करते हुए पीएम मोदी से सीधा सवाल किया कि नरेंद्र मोदी जी इन गंभीर आरोपों को पढ़िए और देश को बताइए कि आरोपी पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई! इसके साथ ही उन्होंने एक अंग्रेजी दैनिक में इस बारे में विस्तार से छपी खबर को भी पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जिनमें छेड़छाड़ के कम से कम दस मामलों का विस्तार से उल्लेख है। खबर में कहा गया है कि इसके अलावा कम से कम दो मामले ऐसे हैं, जिनमें महिला खिलाडिय़ों को तरक्की देने के लिए अनैतिक मांग की गई है। बता दें कि प्रियंका पहले से ही पहलवानों के समर्थन में हैं।