माइक बंद होने पर नाराज़ गहलोत ने जिला कलेक्टर पर फेंका डिवाइस

 04 Jun 2023  496

संवाददाता/in24 न्यूज़।
राजनीतिक सभा में माइक बंद होने पर नेता  होना स्वाभाविक है, मगर उसे फेंकना शर्मनाक है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) बाड़मेर में एक कार्यक्रम के दौरान दो बार माइक बंद होने के बाद आपा खो बैठे और जिला कलेक्टर (District Collector) पर डिवाइस फेंक दिया। सीएम गहलोत शुक्रवार शाम बाड़मेर में सर्किट हाउस में महिलाओं के लिए एक सरकारी योजना के संबंध में महिलाओं से बातचीत कर रहे थे। बाद में जिलाधिकारी ने फेंका हुआ माइक उठाया। वहीं, मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान भीड़ प्रबंधन से खुश नहीं थे। गहलोत बाड़मेर के दो दिवसीय दौरे पर थे। सीएम गहलोत जनसभा को संबोधित करने के बाद सर्किट हाउस गए और एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा हुई। महिलाओं ने सीएम गहलोत को उड़ान योजना के लाभ बताए। बता दें कि सीएम गहलोत की इस हरकत से  जिला कलेक्टर भी दंग रह गए।