केजरीवाल और अखिलेश मोदी सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आज करेंगे मुलाक़ात

 07 Jun 2023  633

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मोदी सरकार के अध्यादेश (Ordinance) के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने घोषणा की कि वह पंजाब के अपने समकक्ष भगवंत मान के साथ समर्थन मांगने के लिए समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात करेंगे। इससे पहले केजरीवाल इस मामले पर माकपा नेता सीताराम येचुरी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल चुके हैं। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि केंद्र सरकार के असंवैधानिक अध्यादेशों के खिलाफ दिल्ली की जनता का समर्थन मांगने के लिए भगवंत मान और मैं लखनऊ में अखिलेश यादव से मिलेंगे। केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी दो बार मिलने का अनुरोध किया, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र का अध्यादेश एक अभूतपूर्व कार्य है, जो लोकतंत्र के सिद्धांतों के विपरीत है और न्यायपालिका की पवित्रता की अवहेलना करता है। रिपोर्ट के अनुसार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात कर दिल्ली के सीएम केजरीवाल दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच ट्रांसफर-पोस्टिंग विवाद को लेकर बात करेंगे। केजरीवाल दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग की समस्या के साथ ही सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश, केंद्र सरकार की ओर से जारी अध्यादेश को लेकर चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने दिल्ली के अध्यादेश को न्यायपालिका का अपमान बताया था। साथ ही उन्होंने इसे बीजेपी की नकारात्मक राजनीति का परिणाम बताते हुए कहा था कि ये लोकतांत्रिक अन्याय भी है। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा था कि बीजेपी जानती है कि दिल्ली की हर सीट वो हार रही है इसलिए पहले से ही जनता से बदला ले रही है। उन्होंने ये भी कहा था कि अध्यादेश के नाम पर ये जनादेश की हत्या है। बता दें कि इसी संदर्भ में केजरीवाल लगातार पीएम मोदी के खिलाफ अन्य नेताओं से लगातार मिल रहे हैं।