एसआईटी की टीम ने किया बृजभूषण के खिलाफ 180 लोगों से पूछताछ

 08 Jun 2023  718
संवाददाता/in24 न्यूज़।

भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों द्वारा लगाए यौन उत्पीड़न के मामले की जांच जल्द पूरी होने वाली है. दिल्ली पुलिस की (SIT ) की टीम ने बृजभूषण के खिलाफ दर्ज दो मामलों की जांच रिपोर्ट अगले हफ्ते अदालत को सौंप सकती है. एक समाचार एजेंसी ने इस बारे में जानकारी दी है.कि एसआईटी अब तक की अपनी जांच में 180 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है. बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इनमें एक नाबालिग पहलवान है, जिसकी शिकायत पर सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट लगाया गया है. इस मामले में देश के नामी पहलवान बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ताओं, गवाहों, बृजभूषण के सहयोगियों, कर्मचारियों, सहयोगियों और परिवार के सदस्यों सहित 180 लोगों से एसआईटी ने अब तक पूछताछ की है. उन्होंने आगे कहा, इन लोगों से शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोपों और दो एफआईआर में उल्लिखित विशेष घटनाओं के बारे में पूछताछ की गई थी. इसके साथ ही इन लोगों से बृजभूषण के अपने सहकर्मियों और सहयोगियों के प्रति रवैये और महिला पहलवानों के साथ उनके व्यवहार के बारे में भी पूछा गया. एफआईआर में बताई गई घटनाओं की टाइमलाइन को भी मिलाने की कोशिश की गई.

 उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पुलिस और सबूत जुटाने के लिए सिंह के दिल्ली और नोएडा स्थित आवासों पर दोबारा भी जा सकती है. अधिकारी ने कहा कि मामला बहुत संवेदनशील है और जांच में सभी तकनीकी साधनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. कॉल डिटेल रिकॉर्ड को भी जांचा जा रहा है. एकत्र किए गए वीडियो और फोटो की पूरी तरह से जांच की जा रही है.