औरंगजेब के नए अवतार हैं शरद पवार - नीलेश राणे
09 Jun 2023
539
संवाददाता/in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई हिंसा के बाद राजनीतिक गलियारे में विवाद छिड़ गया है. इस मामले में कई राजनीतिक दलों के नेताओं के विवादित बयान सामने आए हैं। इसी कड़ी बीजेपी नेता निलेश राणे के विवादित ट्वीट ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया बवाल पैदा कर दिया है उन्होंने कहा है कि औरंगजेब का पुनर्जन्म हैं शरद पवार। दरअसल औरंगजेब का महिमामंडन वाली कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के विरोध में महाराष्ट्र के अहमदनगर और कोल्हापुर समेत कुछ जिलों में 7 जून से बवाल मचा हुआ है। इस मामले में पहले महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से आ गई. इसकी तलाश शुरू है उनके इस बयान के जवाब में शरद पवार ने कहा कि पोस्टर अहमदनगर में लगाए गए। तो पुणे कोल्हापुर में बवाल क्यों? दो-चार लोगों ने कुछ गलत किया तो इतना भूचाल क्यों? सरकार का काम धार्मिक सौहार्द को बनाए रखना होता है.
शरद पवार के बयान के बाद बीजेपी नेता नीलेश राणे भी इस मामले में कूद पड़े महाराष्ट्र में मुसलमानों और ईसाइयों जैसे अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चिंता व्यक्त करने के बारे में दिए शरद पवार के बयान पर निलेश राणे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि चुनाव नजदीक आते ही पवार साहब मुस्लिम समुदाय के लिए चिंतित हो जाते हैं कभी-कभी लगता है कि शरद पवार औरंगजेब के नए अवतार हैं हालांकि राकांपा ने राणे से ट्वीट हटाने के लिए कहा लेकिन भाजपा नेता अभी तक अपने रुख पर अड़े हुए हैं ट्वीट अभी भी उनके प्रोफाइल पर देखा जा सकता है।