विज्ञापन को लेकर उद्धव गुट ने शिंदे सरकार को घेरा

 14 Jun 2023  663
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
महाराष्ट्र में सरकार के विज्ञापन को लेकर सियासत गरमाई हुई है। वहीं इस विज्ञापन को लेकर शिवसेना उद्धव गुट ने अपने मुखपत्र सामना की संपादकीय के जरिए शिंदे सरकार को घेरा है. सामना के संपादकीय में लिखा है जो बालासाहेब  का नहीं हुआ वह मोदी का क्या होगा। दरअसल सिंधी सरकार का एक विज्ञापन अखबारों में प्रकाशित हुआ है जिसमें लिखा है राष्ट्र में मोदी महाराष्ट्र में शिंदे सरकार इस विज्ञापन में ऊपर शिवसेना का चुनाव चिन्ह तीर कमान भी है इसमें पीएम मोदी और सीएम सिंधी की तस्वीर है लेकिन शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाला साहब ठाकरे की कोई तस्वीर नहीं है जबकि शिंदे हमेशा से उन्हें अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं।
       सामना की संपादकीय में लिखा है महाराष्ट्र की शिंदे - फडणवीस सरकार गजब की विज्ञापनबाज सरकार है. अब तक इस सरकार ने खुद के विज्ञापन के लिए 786 करोड़ रुपए सरकारी खजाने से खर्च किए हैं विज्ञापन बाजी में सरकार ने जनता का पैसा बर्बाद किया गया है. अब इस गैरकानूनी सरकार ने कई विज्ञापन दिए हैं। लेकिन शिंदे गुट की ओर से प्रकाशित  फूल पेज के विज्ञापन से फडणवीस समेत उनके 105 विधायकों का कलेजा पानी - पानी हो गया है सभी अखबारों में करोड़ों रुपए खर्च कर के फ्रंट पेज पर मोदी शिंदे के फोटो के साथ विज्ञापन प्रकाशित हुआ है इसमें फडणवीस गायब है यह विज्ञापन सरकारी नहीं चुराई गई शिवसेना का है.