बगावत नाकाम होती तो एकनाथ शिंदे खुद को मार लेते गोली - दीपक केसरकर
22 Jun 2023
511
संवाददाता/in24 न्यूज़।
शिवसेना शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री दीपक केसरकर के एक बयान को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में चर्चा तेज हो गई है। हालही में दीपक केसरकर ने दावा करते हुए कहा कि अगर पिछले साल शिवसेना के नेतृत्व के खिलाफ बगावत नाकाम होती तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खुद को गोली मार लेते। दीपक केसरकर ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे नीति के मंत्रिमंडल में मंत्री रहे एकनाथ शिंदे का पिछले साल शिवसेना के स्थापना दिवस यानि 19 जून को अपमान किया गया था. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सच्चे इंसान और सच्चे शिवसैनिक हैं बगावत के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर मेरा विद्रोह विफल हो गया तो मैं सभी विधायकों को वापस भेज देता और मैं मातोश्री फोन करता और कहता कि मैंने गलती की विधायकों की इसमें कोई गलती नहीं है. और तब मैं अपने सिर में गोली मार लेता।
मंत्री दीपक केसरकर के बयान पर उद्धव गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा पुलिस को दीपक केसरकर को हिरासत में लेना चाहिए। क्योंकि कोई आत्महत्या करने के बारे में सोच रहा है और केसरकर इससे अवगत हैं यदि कल विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय में अयोग्य होने के बाद शिंदे आत्महत्या कर लेते हैं तो केसरकर तुरंत हिरासत में ले लिया जाना चाहिए। बता दें कि पिछले साल 20 जून को शिंदे सहित शिवसेना के 40 विधायकों ने नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी थी जिससे पार्टी में विभाजन हो गया और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास आघाड़ी सरकार गिर गई और कुछ दिनों बाद शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से नए मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला और राज्य में एक नई सरकार की स्थापित हो गई।