औरंगजेब की फोटो के साथ होर्डिंग्स पर नजर आए उद्धव ठाकरे
22 Jun 2023
488
संवाददाता/ in24न्यूज/ मुंबई
महाराष्ट्र में औरंगजेब के नाम पर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते कुछ दिनों से राज्य के कई जिलों के औरंगजेब पर जमकर बवाल हुआ था. वहीं अब मुंबई में भी औरंगजेब के नाम पर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया जा रहा है. दअरसल बीती रात मुंबई के कुछ इलाकों में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रकाश आंबेडकर की फोटो के साथ औरंगजेब की फोटो लगाकर होर्डिंग टांगे हुए नजरा आए. इस होर्डिंग से एक ओर जहां मुंबई में सियासत गरमा गई है, तो वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा है कि इस होर्डिंग ने महाराष्ट्र में औरंगजेब के जिन्न को एक बार फिर से बोतल से बाहर कर दिया है. होर्डिंग लगे होने की सूचना मिलने के बाद तत्काल मुंबई पुलिस हरकत में आई और उन्हें हटा दिया. मुंबई पुलिस के मुताबिक शिवसेना यूबीटी के मुखिया उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर के होर्डिंग औरंगजेब की तस्वीर के साथ मुंबई के कुछ इलाके में लगाए गए थे. इन होर्डिंग्स को लगाने वालों अब तक पता नहीं चल पाया है. इस मामले में पुलिस किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है. फिर भी पुलिस ने एक्शन लेते हुए विवादित पोस्टर्स को हटा दिया है और जल्द ही केस दर्ज करने की बात कही है.
प्रकाश आंबेडकर ने किया था औरंगजेब के मकबरे का दौरा ।
आपको बता दें की वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने औरंगजेब के मकबरे का दौरा किया था. दरअसल औरंगजेब के महिमामंडन वाले सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर महाराष्ट्र के कोल्हापुर और नगर समेत कई जिलों में जमकर बवाल हुआ था. वहीं इसी घमासान के बीच बीते शनिवार को मुगल बादशाह औरंगजेब के मकबरे का प्रकाश आंबेडकर ने दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने मकबरे पर ना सिर्अ फूल चढ़ाया बल्कि उसके सामने शीश भी झुकाया था. वहीं अब इस होर्डिंग को आंबेडकर के औरंगजेब के मकबरे के दौरे से जोड़ कर भी देखा जा रहा है.