कायरों की तरह लड़ रही है शिंदे सरकार, ईडी की कार्रवाई पर बोले आदित्य ठाकरे
23 Jun 2023
751
संवाददाता/ in24 न्यूज़।
मुंबई में कोरोना काल के दौरान हुए कोविड सेंटर घोटाले की जांच तेज हो गई है। शिवसेना सचिव सूरज चव्हाण और आईएएस संजीव जायसवाल समेत कई दिग्गजों के घर छापेमारी हुई है। वहीं इस मामले के जांच की आंच अब उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र के पूर्व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे तक भी जा सकती है। सूत्रों की मानें तो आदित्य ठाकरे के करीबियों पर ईडी ने शिकंजा कसा है और ईडी अब आदित्य ठाकरे तक भी पहुंच सकती है। बालासाहेब की शिवसेना पार्टी के सचिव और पूर्व विधायक किरण पावस्कर ने भी इस बात का दावा करते हुए कहा कि कोविड घोटाले में सूरज चव्हाण और अन्य लोगों की जांच का तार निश्चित रूप से आदित्य ठाकरे तक पहुंचने वाले हैं। किरण पावस्कर ने कहा कि कोविड घोटाले की जांच अब तक हो जानी चाहिए थी, लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अब तक धैर्य रखा है। पावस्कर ने कहा कि बीएमसी में हुए कोविड घोटाले की कार्रवाई पिछले साल दर्ज की गई शिकायत के आधार पर की जा रही है। इसलिए 1 जुलाई के मोर्चे का इस कार्रवाई से कोई लेना-देना नहीं है।
वहीं इस मामले में आदित्य ठाकरे ने बीजेपी की केंद्र सरकार को एक बार फिर निशाने पर लिया है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने बीजेपी को कायर करार दिया है. साथ ही आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र की एकनाशिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह डरी हुई है और कायरों की तरह लड़ रही है। उन्होंने दावा किया है कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका में हुए कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ शिवसेना उद्धव गुट एक जुलाई को विरोध मार्च करने वाला है इसलिए उनके करीबी और सहयोगियों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की जा रही है।