नए भारत के विकास के पीछे है भारत के लोगों का आत्मविश्वास - पीएम मोदी
24 Jun 2023
360
संवाददाता/in24 न्यूज़।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के आखिरी दिन वाशिंगटन डीसी में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने इस हाल में भारत का फुल मैप बना दिया है. हिंदुस्तान के हर कोने के लोग यहां नजर आ रहे हैं. आप यहां दूर-दूर से आए हैं ऐसा लग रहा है कि जैसे मिनी इंडिया जमा हो गया है. अमेरिका में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की इतनी सुंदर तस्वीर दिखाने लिए आप सभी का धन्यवाद। पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका में मुझे जितना प्यार मिला जो अद्भुत है. और इसका श्रेय अमेरिका में आपकी मेहनत आपके व्यवहार अमेरिका के विकास में आप के योगदान को जाता है. मैं अमेरिका में रहने वाले मां भारती की हर संतान का अभिवादन करता हूं.
पीएम ने कहा कि मैं राष्ट्रपति बाइडन का आभारी हूं बीते 3 दिनों में लगातार हम साथ रहे और कई विषयों पर हमारी खुलकर बातचीत हुई. मैं अनुभव से कहता हूं कि वह एक सुलझे हुए अनुभवी नेता हैं. भारत - अमेरिका पार्टनरशिप को एक नई ऊंचाई पर ले जाने में उनका व्यक्तिगत रूप से बहुत प्रयास रहा है. और मैं सार्वजनिक रूप से उनके इस प्रयासों की सराहना करता हूं. साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा भारत का सामर्थ्य आज पूरे विश्व के विकास को दिशा दे रहा है. भारत में हो रही प्रगति का सबसे बड़ा कारण है भारत का आत्मविश्वास भारत के लोगों का आत्मविश्वास। सैकड़ों वर्षो की गुलामी ने यह आत्मविश्वास हमसे छीन लिया था. आज जो नया भारत हमारे सामने है उसमें वह आत्मविश्वास लौट आया है. ये वो भारत है जिसे अपना रास्ता और दिशा पता है. ये वो भारत है जिसे अपने निर्णय अपने संकल्पों पर कोई कंफ्यूजन नहीं है. ये वो भारत है जो अपने पोटेंशियल को परफॉर्मेंस में बदल रहा है.