मुर्दों की खोपड़ी पर मक्खन लगाकर खाने वाले का कभी नहीं होता उद्धार - फडणवीस
24 Jun 2023
444
संवाददाता/in24 न्यूज़।
मुंबई में हुए कोविड सेंटर घोटाला मामले में ईडी की अब त की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पिछले दो दिनों से जांच एजेंसी ईडी ने छापेमारी में बड़ी मात्रा में कैश और अचल संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए हैं. ईडी सूत्रों के मुताबिक घोटाले में किसी भी नियम का पालन नहीं किया गया है और इस मामले में अब बीएमसी की पूर्व मेयर भी ईडी की रडार पर आ गई हैं. वहीं इस मामले में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जो मुर्दों की खोपड़ी पर मक्खन लगाकर खाता है उसका कभी भी उद्धार नहीं होता है.
ईडी की जांच में जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार शवों को सील करने के लिए जो बैग खरीदे गए थे उसके खरीद में बीएमसी ने बड़ा घोटाला किया था. आरोप है कि जो कंपनी का शव को सील करने के लिए बैग मार्केट में 2000 की दर से बेच रही थी उसी बैग को बीएमसी ने 3 गुना से अधिक यानि 6800 की दर से खरीदा है. आरोप के मुताबिक इस कंपनी को यह कॉन्ट्रैक्ट तत्कालीन मेयर की सिफारिश पर दिया गया था. इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं बीएमसी को मिलने वाली दरों से 25 से 30 फीसदी कम दाम पर बाजार में उपलब्ध थी. उनके संज्ञान में आने के बाद भी बीएमसी अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.
लाइफलाइन अस्पताल ने बीएमसी को दिए बिल में दिखाए गए दरों की तुलना में 60 से 65 प्रतिशत कम और मेडिकल स्टाफ भी उपलब्ध कराए थे. कंपनी बिल में उन डॉक्टरों के नाम भी दिखा रही थी जो कभी काम कर ही नहीं रहे थे. लेकिन साझा यही किया गया कि वह जंबो कोविड सेंटर में काम कर रहे थे. इस मामले में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अधिकारी आपको इस कार्रवाई के बारे में और बताएंगे। किसी भी अधिकारी को टारगेट नहीं किया जाएगा। उनसे सिर्फ घोटाले के सभी मामलों की जानकारी ली जाएगी