राज ठाकरे ने की मूक बधिर बच्चों से मुलाकात
24 Jun 2023
407
संवाददाता/ in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने दादर के विकास विद्यालय स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से ना सिर्फ मुलाकात की बल्कि उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी. कई छात्रों ने राज ठाकरे के सामने अपनी कला का हुनर दिखाया तो कई छात्रों ने अपने हाथों से बनाए गए उपहार राज ठाकरे को सौंपा। बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे समय - समय पर अनाथ आश्रम और मूक बधिर बच्चों के लिए बनाए गए स्कूलों में जाते रहते हैं. और जरूरतमंदों की मदद करते रहते हैं. इस बार भी राज ठाकरे ने अपने जन्मदिन को लेकर मन सैनिकों को विशेष रूप से हिदायत दे रखी थी कि कोई भी मनसैनिक बैनर पोस्टर पर नाजायज पैसे खर्च न करें बल्कि उन पैसे से जरूरतमंदों की मदद करें। राज ठाकरे ने कहा, "यदि आप कुछ लाना ही चाहते हैं, तो एक पौधा या शैक्षिक सामग्री लाएं, चाहे वह किताबें हों या कोई छोटी शैक्षिक सामग्री. आप जो पौधे देंगे हम विभिन्न संस्थाओं को वृक्षारोपण के लिए देंगे. और आप जो भी शैक्षिक सामग्री उपहार के रूप में लाएंगे, हम उन्हें आपकी पार्टी के जरूरतमंद छात्रों को उपहार में देंगे. मुझे विश्वास है कि आप मेरे अनुरोध का सम्मान करेंगे.