संवाददाता/in24न्यूज
महाराष्ट्र में एक बार फिर मुगल बादशाह औरंगजेब के समर्थन में नारेबाजी हुई है. इससे पहले कई बार औरंगजेब को लेकर हुई नारेबाजी पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए गिरफ्तारियां की हैं. बीते शनिवार को बुलढाणा में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी की रैली थी. इसी रैली में ओवैसी समर्थकों ने ये नारेबाजी की है. बुलढाणा में शनिवार देर शाम जब असदुद्दीन ओवैसी रैली के दौरान अपना भाषण दे रहे थे, उसी समय उनकी रैली में आए समर्थकों ने 'औरंगजेब अमर रहे' और 'जब तक सूरज चांद रहेगा, औरंगजेब तेरा नाम रहेगा' जैसे नारे लगाए. मुगल बादशाह को लेकर इस नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. बुलढाणा पुलिस का कहना है कि इस तरह के वीडियो उनके पास आए हैं, हम इनकी जांच कर रहे हैं. इस मामले में हम लीगल ओपिनियन भी लेंगे. अब तक किसी ने शिकायत नहीं की है, शिकायत आने के बाद और लीगल ओपिनियन के बिनाह पर कार्रवाई की जाएगी.