शिक्षक भर्ती के नियमों में बिहार सरकार ने किया बड़ा बदलाव
28 Jun 2023
488
संवाददाता/in24 न्यूज़।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक में शिक्षक भर्ती के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. नए नियमों के तहत बिहार में शिक्षक बनने के लिए अब दूसरे राज्य के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे। बिहार स्टेट स्कूल टीचर भर्ती 2023 के नियमों में बदलाव करते हुए उस नियम को बदल दिया है. जिसमें आवेदक का बिहार से होना जरूरी था. एडिशनल चीफ सेक्रेट्री एस सिद्धार्थ ने कैबिनेट मीटिंग के बाद इस फैसले का ऐलान किया। वहीं बिहार सरकार के इस फैसले का टीचर्स एसोसिएशन ने विरोध किया और नए नियमों को वापस लिए जाने की मांग की है. टीचर एसोसिएशन का कहना है कि सरकार के इस फैसले से बिहार के युवाओं को संघर्ष करना पड़ेगा। बीते चार सालों से भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार का यह फैसला मानसिक प्रताड़ित करने वाला है. बिहार प्राइमरी टीचर एसोसिएशन यानि बीपीटीए के प्रेसिडेंट दीपांकर गौरव और रितेश पांडे ने इस फैसले की आलोचना की है.
बिहार सरकार का फैसला स्वागत योग्य नहीं है. और हम इसकी कड़े शब्दों में आलोचना करते हैं. दूसरे राज्य बिहार के लिए दरवाजा बंद कर रहे हैं जबकि हमारा बिहार दूसरे राज्यों के लोगों को मौका दे रहा है. ऐसे में जब बाहर के लोग यहां नौकरी लेने आएंगे तो बिहार का बेरोजगार युवा कहा जाएगा। सरकार को इस फैसले को तुरंत वापस लेना चाहिए वरना पूरे राज्य में आंदोलन होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने दो दिन में यह फैसला वापस नहीं लिया। तो पूरे राज्य में चक्का जाम कर दिया जाएगा। बिहार में सरकारी नौकरी में भर्ती को लेकर पहले भी युवा कई बार सड़कों पर उतरे हैं. कभी वक्त से परीक्षा करवाई जाने को लेकर तो कभी भर्ती की मांग को लेकर कई बार यह प्रदर्शन हिंसक रूप भी लिया है. ऐसे में बिहार सरकार के इस फैसले के बाद यह सवाल बना हुआ है कि राज्य के युवाओं की आने वाले दिनों में इस फैसले पर क्या प्रतिक्रिया होगी?