केसीआर के शक्ति प्रदर्शन पर भड़के एनसीपी प्रमुख शरद पवार
28 Jun 2023
601
संवाददाता/in 24 न्यूज़।
भारत राष्ट्र समिति के चीफ केसीआर इस समय महाराष्ट्र दौरे पर हैं. वह अकेले नहीं है बल्कि पूरा लाव लश्कर उनके साथ है. केसीआर के साथ 600 कारों का काफिला है. सोमवार को वह सोलापुर के पंढरपुर विट्ठल रुक्मिणी मंदिर पहुंचे। इसके बाद सरकोली गांव में एक जनसभा भी की. केसीआर के इस दौरे और शक्ति प्रदर्शन पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा वाहनों के जरिए अपनी ताकत को दिखाना बेहद दुखद है. पवार ने कहा अगर केसीआर दोनों राज्यों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए राज्य में आए होते तो अलग बात होती।
बता दें कि पिछली बार पंढरपुर विधानसभा सीट से एनसीपी की सीट से चुनाव लड़ने वाले भागीरथ भालके के भी बीआरएस में शामिल हो गए हैं. वह 2021 में चुनाव हार गए थे. उनको लेकर जब शरद पवार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किसी एक के पार्टी छोड़ने से फर्क नहीं पड़ता है। यह कोई चिंता का विषय नहीं है पवार ने कहा टिकट देने के बाद ही हमें एहसास हो गया था कि गलत कदम उठा लिया गया था। लेकिन फिर भी मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहता। शरद पवार ने कहा कि अगर कोई पड़ोसी मुख्यमंत्री पूजा करने के लिए राज्य में आते हैं तो इसमें आपत्ति की कोई वजह नहीं है. लेकिन इस तरह से वाहनों के जरिए शक्ति प्रदर्शन करना चिंताजनक है. केसीआर उन नेताओं में शामिल है जो कि भाजपा का विरोध तो करते हैं लेकिन विपक्षी एकता से किनारा किये हुए हैं. केसीआर और जगनमोहन रेड्डी ने विपक्षी एकता मंच पर दस्तक नहीं दी. वह अपनी पार्टी के विस्तार में लगे हुए हैं तेलंगाना राष्ट्र समिति के बाद उन्होंने अपनी राष्ट्रीय पार्टी भारत राष्ट्र समिति लांच की है.