महाराष्ट्र में बीजेपी बढ़ा रही है अपना परिवार, आठ दलों की महायुति में लड़ेगी चुनाव।
29 Jun 2023
991
संवाददाता/in 24 न्यूज़।
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा भविष्य के चुनाव में महा विकास आघाडी से मुकाबले के लिए अपना परिवार बढ़ रही है. शिवसेना शिंदे गुट के अलावा वह साथ और दलों को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनाकर चुनाव मैदान में उतरने की योजना बना रही है. भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बवनकुले के नेतृत्व में राजग में शामिल इन दलों की बैठक संपन्न हुई और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई। भाजपा और शिवसेना के अलावा इस गठबंधन में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, प्रोफेसर जोगिंदर कवाड़े की पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी, स्वर्गीय विनायक मेटे द्वारा स्थापित शिवसंग्राम पार्टी, सुलेखा कुंभारे के नेतृत्व वाली बहुजन रिपब्लिकन एकता मंच, किसान नेता सदाभाऊ खोत की रैयत क्रांती संघटना तथा महादेव जानकर की राष्ट्रीय समाज पार्टी शामिल है. उपरोक्त दलों में आठवले, जोगिंदर कवाड़े एवं सुलेखा कुंभारे बौद्ध दलितों के विभिन्न वर्गों का नेतृत्व करने वाली पार्टियां है. सदाभाऊ खोत किसान नेता है कभी किसान नेता राजू शेट्टी के साथ ही थे. अब उनसे अलग होकर भाजपा के साथ हैं. भाजपा और शिवसेना अपने गठबंधन में इन सभी छोटे दलों को शामिल कर राज्य में के एक बड़े मतदाता वर्ग तक पहुंचने की योजना बना रही है. प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बवनकुले ने इस संगठन को महायुति का नाम दिया है.