आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी में मंथन शुरू, पांच घंटे तक प्रधानमंत्री आवास पर वरिष्ठ नेताओं की बैठक
29 Jun 2023
1065
संवाददाता/in24 न्यूज़।
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपना प्रचार अभियान पहले ही शुरू कर दिया है.इसी कड़ी में प्रधानमंत्री आवास पर बुधवार देर रात तक चली भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा होने की खबर सामने आई है. लगभग 5 घंटे तक चली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बीएल संतोष मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन हुआ है. इससे पहले भी अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल संतोष और और आरएसएस नेता अरुण कुमार की भी कई बैठकें हुई हैं. आगामी लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अभी से ही पानी रणनीति बनानी शुरू की है.
भाजपा ने बूथ स्तर से लेकर सोशल मीडिया तक प्रचार अभियान तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर आम कार्यकर्ता इस अभियान में भाग ले रहे हैं. साथ ही इन अभियानों की रिपोर्ट भी पार्टी संगठन द्वारा नेताओं से मांगी जा रही है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि आगामी चुनाव से पहले पार्टी संगठन और मोदी सरकार में बड़े फेरबदल हो सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इन बैठकों में इन्हीं मुद्दों पर चर्चा हो रही है. ऐसे में इन बैठकों में किए गए फैसलों की जानकारी जल्द ही सामने आ सकती है. बता दें कि इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन राज्यों में लोकसभा की 83 सीटें हैं इस लिहाज से देखा जाए तो राज्यों के विधानसभा चुनाव आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।